क्या आपको याद है विश्व कप 2011 में टीम इंडिया का पहला मैच? सहवाग और कोहली ने मचाया था तांडव


नई दिल्ली: आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर हो रही है। विश्व कप का आयोजन 12 साल पहले भारत में हुआ था। आखिरी बार 2011 में भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर चैंपियन बनी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर से मौका है कि वह विश्व चैंपियन बने। विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है। दोनों टीमें इस मैच के लिए चेन्नई में उतरेगी।

टूर्नामेंट का आयोजन चुकी भारत में हो रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है, क्योंकि घरेलू कंडीशन का फायदा उसे जरूर मिलेगा। हालांकि विश्व कप को शुरू होने में अभी दो सप्ताह का समय है, लेकिन इससे पहले याद करते हैं 2011 विश्व कप में टीम इंडिया के पहले मुकाबले की। क्या आपको याद है टीम इंडिया का पहला मैच 2011 में किस टीम के साथ था और किसी टीम ने जीत हासिल की थी।

2011 विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मैच

आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के साथ था। इस मैच में टीम इंडिया के लिए वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। सिर्फ अकेले वीरेंद्र सहवाग ने 175 रन कूट दिए थे, जबकि कोहली ने 100 रनों की पारी खेली।

मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने पारी की शुरुआत की थी। हालांकि सचिन 28 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए गौतम गंभीर भी सिर्फ 39 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद सहवाग के साथ मिलकर विराट कोहली ने अपना पांव जमा लिया।

इन दोनों ने मिलकर बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। सहवाग ने अपनी 175 रनों की पारी में 140 गेंद का सामना किया जिसमें 14 चौके और 5 उड़ाए। वहीं विराट कोहली ने 83 गेंद में 100 बनाए थे। कोहली ने 8 चौके और 2 छक्के जड़े। इस तरह टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 370 बना डाले।

87 रन से टीम इंडिया ने जीता मैच

बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 371 रनों का लक्ष्य दिया था। बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम ने भी दमदार शुरुआत की और पहला विकेट 56 रन के स्कोर पर गिरा। ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 70 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं शाकिब अल हसन ने भी 55 रन बनाए। हालांकि इसके बाद और कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बना सका जिसके कारण बांग्लादेशी टीम 9 विकेट गंवाकर 283 रन ही बना सकी।

गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए मुनाफ पटेल ने 4 विकेट झटके। इसके अलावा जहीर खान ने 2 विकेट लिए जबकि हरभजन सिंह और युसूफ पठान के खाते में एक-एक विकेट आया। इस तरह भारतीय टीम ने टूर्नामेंट का पहला मैच 87 रनों से जीता था।

Ravindra Jadeja: मिडिल ऑर्डर नहीं, यहां है सबसे ज्यादा कमजोर टीम इंडिया, विश्व कप से पहले इस प्लेयर को सुधरना होगा
Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने तो विकेटकीपर की परिभाषा ही बदल दी, उनकी वापसी पर गिलक्रिस्ट ने कही दिल को छू लेने वाली बात
Virat kolhi: विश्व कप से पहले विराट कोहली का बड़ा ऐलान, इस खास सपने को पूरा करने उतरेंगे मैदान पर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *