गंगासागर में सर्दियों के समय में घना कोहरा देखने को मिलता है। कोहरे के कारण अक्सर फेरी सेवा बंद हो जाती है। साथ ही तीर्थयात्रियों से भरे लांच भी रास्ता भटक जाते हैं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस बार विशेष एंटी-फॉग लाइट का उपयोग किया था। मोटी रकम खर्च कर इन लाइटों को ऑस्ट्रेलिया से मंगवाया गया था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।