
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
चंडीगढ़| ऑल इंडिया जेपी अत्रेय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज 20 सितंबर से होगा और पहला मैच मिनर्वा एकेडमी बनाम यूटी क्रिकेट एसोसिएशन खेला जाएगा। महाजन क्रिकेट ग्राउंड पर ओपनिंग होगी और दूसरा मैच सीएजी बनाम यॉर्क क्रिकेट क्लब सेक्टर-16 स्टेडियम में होगा। 28 सितंबर तक लीग राउंड के बाद नॉकआउट मैच शुरू होंगे।