Agra News : Food Delivery boys beat up wife to break mobile in Agra #agra


आगरालीक्स…. आगरा में​ फूड डिलीवरी ब्वाय ने मोबाइल तोड़ने पर पत्नी की पीटते पीटते चमड़ी उधेड़ दी, गलती करने पर पत्नी को सजा देने का अनोखा तरीका।

आगरा के फूड डिलीवरी ब्वाय का काम करने वाले दो सगे भाईयों की शादी दो सगी बहनों से हुई है। बहनों का आरोप है कि एक दिन किसी बात पर पति से विवाद हो गया, उन्होंने पति का मोबाइल छीन कर फेंक दिया इससे मोबाइल टूट गया। इससे आक्रोशित पति ने उनकी पिटाई लगाई, आरोप है कि ​इस तरह पिटाई लगाई कि उनकी चमड़ी उधड़ गई.

वे अपने मायके चली गई। मायके में एक महीने से इलाज चल रहा है, 40 हजार रुपये भी खर्च हो गए इसके बाद भी पीठ पर नीले निशान बने हुए हैं। यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा, सगी बहनों ने अपने पति की बर्बरता के बारे बताया। कहा कि जब छोटी बहन कोई गलती करती है तो उसकी पिटाई जेठ लगाते हैं और बड़ी बहन गलती करती है तो पिटाई देवर लगाते हैं।
मोबाइल टूटा तो काम बंद

वहीं, फूड डिलीवरी ब्वाय का कहना था कि मोबाइल टूटने से उनका पूरा काम ठप हो गया। हर महीने 10 हजार रुपये कमाते हैं, नया मोबाइल खरीदने में पूरे महीने की कमाई चली जाएगी। काउंसिलिंग के बाद फूड डिलीवरी ब्वाय से इलाज के खर्चे के आधे रुपये जमा करने के लिए कहा उन्होंने मना कर दिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *