फूड डिलीवरी बॉय से लूट: कनपटी पर कट्टा लगा मोबाइल, रुपए और बाइक ले गए, दूसरे डिलीवरी बॉय को पीटा


अलवर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पीड़ित रिंकू मीणा। - Dainik Bhaskar

पीड़ित रिंकू मीणा।

अलवर शहर में ईटाराणा पुलिया के पास रात साढ़े नौ बजे ही 5 बदमाशों ने फूड डिलीवरी बॉय से मोबाइल, रुपए और बाइक लूट ले ली। देशी कट्टा कनपटी पर लगाया और डंडे से मारपीट की। फूड डिलीवरी बॉय ककराली गढीसवाइराम रैणी का निवासी है। जो मालवीय नगर में किराए पर रहता था। पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ककराली गांव निवासी 22 साल के युवक रिंकू कुमार मीणा ने बताया कि वह फूड डिलीवरी का काम करता है। 18 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह ईटाराणा से आ रहा था। पुलिया उतरते ही एक युवक ने उसे भवानीतोप सर्किल जाने के लिए हाथ दिया। बाइक रोकने पर वह नजदीक आया। फिर आते ही बाइक की चाबी निकाली ली। बोला शराब पीने के लिए रुपए दो। मना कर दिया तो मारपीट करने लगा। पीछे-पीछे ही दूसरा फूड डिलवीर बॉय भी आ रहा था। दोनों साथ-साथ ही आ रहे थे। तभी बदमाश ने छुपकर खड़े अपने दूसरे साथियों को बुलाया। फिर उन्होंने आते ही मारपीट कर दी। एक जने ने कनपटी पर कट्टा लगा दिया। इसके बाद मोबाइल, रुपए और बाइक लूट ले गए।

दूसरा डिलीवरी बॉय को पीटा

दूसरे डिलीवरी बॉय बचाव करने आया तो उसे पीटा। लेकिन वह अपनी बाइक लेकर चला गया। इसके बाद तीसरा फूड डिलवीरी बॉय भी आया। वह भी बदमाशों को देखकर घबरा कर सीधा चला गया। इसके बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। अब तक बदमाशों का पता नहीं चल सका है।

कई वारदात हो चुकी यहां

जानकारों ने बताया कि ईटाराणा पुलिया के आसपास अब तक कई बार वारदात हो चुकी हैं। पिछले करीब एक महीने में यहां आसपास तीन घटनाएं हो चुकी हैं। बदमाश यहां पुलिया के पीछे छिप जाते हैं। एक जना अनजान बनकर रोड पर लिफ्ट मांगता है। फिर बाइक रोकते ही दूसरे बदमाश आकर लूट की वारदात कर देते हैं। अब पुलिस बदमाशों की तलाश में है।

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *