साउथ इंडियन फूड खाने का है मन….दिल्ली में यह जगह है बेस्ट, कीमत भी कम


रिया पांडे/दिल्ली. देश के किसी भी कोने में आप चले जाइए. आपको किसी भी रेस्टोरेंट में जाने पर उनके मेनू में दक्षिण भारतीय खाने का विकल्प मिल ही जाएगा. खासकर इडली, डोसा, उत्तपम, बिरयानी आदि ऐसे अनेक पकवान हैं, जो आज के समय में न सिर्फ दक्षिण भारत में खाये जाते हैं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में खासकर उत्तर भारत में भी घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. आज हम आपको साउथ दिल्ली की एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जहां का इडली, डोसा खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है.

यह स्टॉल लोधी रोड में स्थित अन्ना दुर्गा साउथ इंडियन फूड के नाम से मशहूर है. वहीं इस स्टॉल के संचालक शिवांग ने बताया कि 25 साल से लोगों को अपना साउथ इंडिया का प्यार परोस रहे हैं. यहां कर्मचारी भी साउथ के ही रहने वाले हैं. इस स्टॉल पर आपको मसाला डोसा, पनीर डोसा, वडा सांबर, इडली, ओनियन उत्तपम, पनीर उत्तपम इत्यादि चीजें खाने को मिलेंगी. कीमत की बात करें तो आपको मसाला डोसा ₹70 में, इडली ₹50 में, और ओनियन उत्तपम ₹90 में खाने को मिलेगी. इनकी स्टॉल सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल है.

25 साल से चखा रहे साउथ इंडियन फूड
इस स्टॉल पर आए ग्राहक कमल तंवर ने बताया कि वह यहां 25 साल से इडली डोसा खाने के लिए आ रहे हैं. वहीं उन्होंने आगे बताया कि इनके जैसा साउथ इंडियन खाने का स्वाद पूरे दिल्ली एनसीआर में कहीं दूसरी जगह नहीं मिल सकता है.

स्टॉल की लोकेशन और टाइमिंग
इनकी स्टॉल सुबह 8:30 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है और इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन जोर बाग है.

Tags: Delhi news, Food 18, Latest hindi news, Local18, New Delhi news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *