अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी ऐपल ने बेंगलुरू में अपना दफ़्तर खोल दिया. ये 15 फ़्लोर की इमारत में है. कहा जा रहा है कि नए ऑफ़िस में करीब 1,200 लोगों को रोजगार मिलेगा. इस दफ़्तर से ऐपल की टीम सॉफ़्टवेयर, हार्डवेयर और कस्टमर सर्विस समेत कई चीज़ों के काम करेगी.