Jhabua News: आंबुआ पुलिस ने कार से जब्‍त की अवैध शराब जब्त, चालक भाग निकला – Jhabua News Ambua police seized illegal liquor from the car


Jhabua News: आंबुआ पुलिस ने ग्राम झीरण में नाकाबंदी कर वाहन को पकड़ा था।

Publish Date: Wed, 20 Sep 2023 05:08 PM (IST)

Updated Date: Wed, 20 Sep 2023 05:12 PM (IST)

Jhabua News: आंबुआ पुलिस ने कार से जब्‍त की अवैध शराब जब्त, चालक भाग निकला
पुलिस द्वारा जब्त की गई अवैध शराब।

HighLights

  1. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध शराब के विक्रय और परिवहन को लेकर कार्रवाई।
  2. सफेद रंग की होंडा सिटी कार में ले जाई जा रही थी अवैध शराब।
  3. पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला।

Jhabua News: आंबुआ। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अवैध शराब के विक्रय और परिवहन को लेकर निरंतर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आंबुआ पुलिस ने एक कार से 89 हजार रुपये की अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की नाकाबंदी देख चालक कार को छोड़कर भाग निकला।

चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस को शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त व निरंतर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में निरंतर कार्रवाई हो रही है।

आंबुआ पुलिस को मिली थी सूचना

आंबुआ पुलिस को मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सूचना मिली थी कि सफेद रंग की होंडा सिटी कार जीजे 03 सीए 3996 में अवैध शराब भरकर जवानिया की ओर से झीरण के रास्ते टेमाची ले जाई जा रही है।

झीरण में की गई नाकाबंदी

इस पर टीम ने झीरण में नाकाबंदी की। यह देखकर चालक कुछ दूरी पर वाहन को छोड़कर भाग निकला। दल ने शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम का मामला दर्ज किया है। जब्त वाहन की कीमत करीब पांच लाख रुपये है। कार्रवाई थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई के नेतृत्व में की गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *