आकाश कुमार/जमशेदपुर. झारखंड में पहली बार किसी रेल की बोगी को रेस्तरां का रूप दिया गया है. यह लॉन्ज ऑन व्हील्स मुहिम के तहत हुआ है. इस रेस्टोरेंट का नाम आर इट्स दिया गया है. इस वातानुकूलित कोच में 40 लोगों के बैठने की क्षमता है. जिसमें इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीस और झारखंड व बिहार के व्यंजनों का लोग लुत्फ उठा सकते हैं. यहां 24 घंटे यात्रियों के लिए सेवा उपलब्ध है.
दरअसल, यह अनोखा रेस्टोरेंट आपको टाटानगर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा. स्टेशन के सेकंड एंट्री गेट के पास इसे स्थापित किया गया है. इस रेस्टोरेंट के निर्माण में टाटानगर रेल प्रबंधन के कमर्शियल विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. खड़गपुर डिवीजन से इस कोच को लाकर वातानुकूल रेस्तरां के रूप में विकसित किया गया है.
जमशेदपुर से हुई इनोवेशन की शुरुआत
रेलवे के एआरएम अभिषेक कुमार सिंगला ने बताया कि यह इनोवेशन और क्रिएटिविटी जमशेदपुर में शुरू हो चुकी है. इसके अलावा अन्य शहरों में भी जल्दी शुरू करवाएंगे. जो भी नागरिक लॉन्ज ऑन व्हील्स में इंट्रेस्टेड हैं वह अभी अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर टेंडर की डेट पता कर सकते हैं. उसे भरकर वह भी इस नई इन्नोवेटिव मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं.
डेकोरेट करने में लगे दो साल
वहीं, आर इट्स के संचालक पंकज सिंह ने बताया कि इसे बनाने में कुल 2 साल लगे और इसमें जितने भी पंखे खिड़की या सीट देख रहे हैं इसे एक नया रूप देकर रेस्टोरेंट बनाया गया. यहां स्वादिष्ट इंडियन, साउथ इंडियन, चाइनीस और झारखंड व बिहार के व्यंजन परोसे जा रहे हैं. एक बार यहां आकर आप इसके मुरीद हो जाएंगे.
.
Tags: Jamshedpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : September 20, 2023, 16:22 IST