Infinix ने भारत में नया किफायती लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसका नाम Infinix INBook Y4 Max है. इस लैपटॉप में 16-inch डिस्प्ले और 3th Gen Intel प्रोसेसर का यूज़ किया है. इसमें Backlit Keyboard और 7.06-inch AG Glass Touch पैनल है. इस लैपटॉप में कई और अच्छे फीचर्स भी हैं. इसकी सेल 22 जनवरी से Flipkart पर शुरू होगी.