Viral Video Today: मोमोज में चिकन बिरयानी भरकर बेचने लगी महिला, देखते ही भड़क गई जनता


Viral Video Today: कोलकाता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चिकन बिरयानी की स्टफिंग वाला मोमोज 120 रुपये का मिलता है.

Viral Video Today

Viral Video Today: इन दिनों मोमज और बिरयानी को लेकर लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज दिखाई पड़ता है. सूरज ढलते ही आपको जगह-जगह मोमोज के ठेले दिखाई देने लगते हैं. वहीं बिरयानी का कोई टाइम नही होता है वो पूरे दिन में कभी भी मिल जाता है. लोगों इन ठेलों पर टूटकर पड़ते हैं. कई जगह के मोमोज लोगों के जुबान पर ऐसे चढ़ जाते हैं कि वो शाम होने का वेट तक नहीं कर पाते हैं. इतना ही नहीं कई लोग मोमज में अलग-अलग कलाकारियां भी करने लगते हैं. कुछ इसी तरह का एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसे देख नेटिजन्स भी हिल गए हैं.

मोमोज में भर दिया बिरयानी

मोमज और बिरयानी को लेकर लोगों की दीवनगी को देखते हुए एक एक महिला ने इन्हीं दोनों का कॉम्बिनेशन तैयार कर दिया. मतलब उसने मोमोज में ही चिकन बिरयानी की स्टफिंग कर दी. महिला द्वारा पेश की गई वेरायटी पर शहर के लोग दीवाने हो गए और ठेले पर जा-जाकर चटकारे लेने लग गए. इस तरह के मिलने वाले मोमोज की बातें सुन फूड ब्लॉगर भी ठेले पर पहुंचने लगे. इस वीडियो में भी एक फूड ब्लॉगर दिखाई दे रहा है जो इन ममोज को खाकर दिखा रहा है. वो खाते हुए सुपर टेस्टी होने का इशारा भी कर रहा है.

You may like to read

यहां देखिए इस वीडियो को:

नेटिजन्स ने यूं किया रिएक्ट

हो सकता है कि चिकन बिरयानी से भरा ये मोमोज खाने में बहुत टेस्टी लग रहा हो लेकिन इंटरनेट यूजर्स को ये खास पसंद नहीं आया. नेटिजन्स ने वीडियो को देखते ही अलग-अलग रिएक्शन देने शुरू कर दिए. यह मोमोज कलकत्ता में बिकते हैं ऐसा फूड ब्लॉगर का कहना है. इस वीडियो को haomaokhaovlogs नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘इसे देखकर मुझे तो चक्कर आ गए.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मोमोज और बिरयानी दोनों का सत्यानाश.’ एक और यूजर ने लिखा है, ‘इमोशन के साथ खिलवाड़ हो रहा है.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Viral की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *