लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Hindi Jokes: दिनभर की थकान हो या खराब मूड एक मुस्कान हर समस्या का इलाज होती है। इन दिनों तेजी से बदलती लाइफस्टाइल की वजह लोग कई समस्याओं का शिकार हो रहे हैं। तनाव इन्हीं में से एक है, जो हमारी मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है। ऐसे में हंसने से आपकी सेहत बेहतर होती है। जोक्स हंसने का एक बढ़िया तरीका है, जिसे सभी पसंद करते हैं। आइए पढ़ते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार जोक्स-
टीचर- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं ना महसूस कर सकते हैं?
फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते?
बंटी- हवा
टीचर- बहुत अच्छे
मोनू- नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है
टीचर- अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है?
मोनू- इंटरनेट कनेक्शन
NASA ने दो अंतरिक्ष यात्री चांद पर भेजे
रोकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया..
उनसे कारण पूछा गया तो बोले- आज अमावस है,
चांद तो होगा ही नहीं
संता- यह किस चीज का खेत है?
किसान- यह कपास का खेत है।
संता- इससे क्या बनता है?
किसान- इससे कपड़े बनाए जाते हैं।
संता- इसमें पजामे वाला पौधा कौन सा है?