जालंधरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सिटी में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 59 सेकेंड की एक न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। यह वीडियो स्ट्रीट फूड बेचने वाली दंपति की थी। पुलिस ने इस मामले में 23 साल की युवती को अरेस्ट किया है। इस युवती को 4 सिंतबर को दंपति ने जॉब से निकाल दिया था। विवाद से जुड़े शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह उनकी पत्नी संग फेक वीडियो है। इस पोस्ट के बाद एक नहीं तीन और न्यूड वीडियो वायरल हो गई। 35,10 और 13 सेकेंड की यह वीडियो थीं।
देर शाम जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि दंपति को पूर्व महिला कर्मचारी ने ब्लैकमेल करते हुए 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी थी, मगर दंपति ने नहीं दी थी। युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है, ताकि उससे जुड़े आरोपी ट्रेस कर पकड़े जा सकें। हालांकि युवती ने दावा किया कि वह मोबाइल फोन नहीं रखती है, मगर पुलिस को यह बात हजम नहीं हो रही है।
जिस सोशल नेटवर्क के जरिये पैसे मांगे गए उसका पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। उधर, एसीपी (सेंट्रल) निर्मल सिंह ने कहा कि आईपीसी की धारा 384, 509 और आईटी एक्ट की धारा 66 (ई) 66 (डी) के तहत केस दर्ज किया गया है। युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। वीरवार को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा।
सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुई पहली वीडियो
सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर पहली वीडियो वायलर हुई थी इसके बाद 22 साल की लड़की थाना-4 में पहुंच गई। जिसने पुलिस को सारी दास्तां बता दी। लड़की ने कहा कि उसके भाई और भाभी फूड का कारोबार करते हैं। काम ज्यादा होने के कारण दो लड़कियां जॉब पर रखी थी। एक युवती जो कि मकसूदां एरिया की रहने वाली है, वह अक्सर पैसे में हेरा-फेरी करती थी तो भाई ने उसे 4 सिंतबर को नौकरी से निकाल दिया था। सब ठीकठाक चल रहा था। 7 सिंतबर को रोज की तरह भाई और भाभी काम पर थे कि सोशल मीडिया के जरिये एक मैसेज आया।
जिसमें कहा गया कि मेरे पास आप दोनों की गलत वीडियो है अगर चालते हैं कि वायरल न हो तो उसे 20 हजार रुपए दें। पैसे लेने के लिए केनरा बैंक का खाता दिया। जब खाता चेक करवाया तो खाता काम से निकाली गई लड़की का था। वह लोग समझे कि काम से निकाल देने को लेकर एेसी बात कही जा रही है। जिसके बाद बुधवार को फेक आईडी बनाकर उनके भाई और भाभी का फेक चेहरा लगाकर वीडियो वायरल कर दी।
मोबाइल से चोरी की गई वीडियो…
दंपति कह रही है कि यह वीडियो उनकी नहीं है, मगर पकड़ी गई लड़की के साथियों ने तीन और वीडियो देर शाम वायरल कर दी। जिसमें दंपति के चेहरे नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पुरानी लगती है। पुलिस मानकर चल रही है कि दंपति ने अपनी पर्सनल लाइफ की वीडियो मोबाइल में बनाई थी। कारोबारी ने पुलिस के सामने माना कि रुटीन में वह अपना फोन काउंटर पर रखते हैं। पुलिस मान कर चल रही है कि लड़की ने मोबाइल से दंपति की वीडियो चोरी कर ली और उन्हें पता नहीं चला। हालांकि पकड़ी गई लड़की दावा कर रही है कि उसे फंसाया जा रहा है।