![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240120112443339.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
रिया पांडे/दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली खाने पीने से लेकर शॉपिंग के लिए काफी मशहूर है. दिल्ली में साउथ इंडियन से लेकर उत्तर-भारत और पूर्व-भारत लेकर पश्चिम-भारत के कई फेमस व्यंजन चखने को मिल जाएंगे. दिल्ली में सिर्फ भारतीय राज्यों के व्यंजन ही नहीं बल्कि विदेशी व्यंजनों का भी स्वाद चखा जा सकता है. अगर आप भी अन्य राज्यों के व्यंजन की तरह पहाड़ी व्यंजनों का भी स्वाद दिल्ली जैसे राज्य में चखना चाहते हैं, तो फिर आपको इधर-उधर भटके की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप लजीज पहाड़ी पकवानों का स्वाद चख सकते हैं. आइए जानते हैं.
यह रेस्टोरेंट दिल्ली के आईएनए में स्थित दिल्ली हाट के अंदर मौजूद है, जिसका नाम उत्तराखंड फेमस थाली के नाम से काफी मशहूर है. वहीं इस रेस्टोरेंट के मैनेजर विजय सिंह ने बताया कि वह लोगों को 20 सालों से उत्तराखंड की फेमस थाली खिला रहे हैं. यह रेस्टोरेंट उत्तराखंड गवर्नमेंट द्वारा खुलवाया गया है. यहां आपको उत्तराखंड के सभी डिश खाने को मिल जाएगा.
डिश की जानें कीमत
आपको बता दें कि यहां सबसे मशहूर उत्तराखंड की थाली है, जिसमें कफील, चौंसा, गहत की दाल, पापड़, मंडवा रोटी, राइस, रायता, झिंगुरे की खीर खाने को मिल जाएगा. जिसकी कीमत 350 रुपए है. इसके अलावा नॉनवेज में भी उत्तराखंड की थाली के ऑप्शन मिल जाएंगे. अगर आप ऑनलाइन भी मंगाना चाहते हैं, तो यह स्विग्गी और जोमैटो पर भी उपलब्ध है.
जानें टाइम-लोकेशन
यह रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है, इसकी नजदीकी मेट्रो स्टेशन आईएनए है. आप इस लोकेशन https://g.co/kgs/bmMCc9R पर क्लिक कर जा सकते हैं.
.
Tags: Food, Food 18, Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 16:28 IST