Sonebhadra News: ऑटो रिक्शा पलटा, कई छात्राएं घायल


शक्तिनगर। थाना क्षेत्र के खड़िया में बोदरा बाबा के पास बुधवार को विद्यालय से छात्राओं को लेकर आ रहा ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें कई छात्राएं घायल हुई हैं। सभी का इलाज एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में किया जा रहा है। ऑटो रिक्शा को पुलिस ने कब्जे में लिया।

बुधवार की दोपहर सरस्वती विद्या मंदिर खड़िया में छुट्टी होने पर छात्राओं को उनके घर छोड़ने आ रही ऑटो रिक्शा खड़िया बोदरा बाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। छात्राओं ने बताया कि कुछ दूर आने के बाद ड्राइवर से ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने आनन फानन में घायल सभी छात्राओं को स्थानीय परियोजना के संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। ऑटो में कुल नौ छात्राएं सवार थीं। इसमें अंकिता कुमारी कक्षा 12 निवासी ज्वालामुखी झरना बस्ती और किरण कुमारी कक्षा 11 निवासी राजकिशन कॉलोनी के सिर और कंधे पर चोट आई है। अन्य घायल छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो रिक्शा को अपने कब्जे लेकर थाने में खड़ा करवा लिया है। थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि ऑटो रिक्शा वाहन की फिटनेस जांच की जा रही है। फिटनेस गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *