हांगझाऊ, चीन (Hangzhou, China) में हो रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में क्रिकेट में हमारी लड़कियों ने बाज़ी मार ली है. भारत की महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली है. भारतीय पारी के दौरान मैच रुक गया था जिसके बाद मैच को 15-15 ओवर्स का कर दिया गया. भारतीय टीम ने 15 ओवर्स में 173 रन बनाए. मलेशिया की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, दो बॉल ही खेली थी कि फिर से बारिश शुरू हो गई. रैंकिंग के आधार पर भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफ़ाइनल में
Rain 🌧️ has the final say after India’s terrific batting display!
India march to the semifinals in the #AsianGames 👏👏
Scorecard ▶️https://t.co/c5tw7bD88x#IndiaAtAG22 pic.twitter.com/Wrb3GeAStw
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 21, 2023
गुरुवार, 21 सितंबर को चीन में हो रहे एशियन गेम्स 2023 से खुशखबरी आई. भारत और मलेशिया के बीच हो रहा पहला क्वार्टर फ़ाइनल भारत ने जीत लिया. गौरतलब है कि मलेशिया की टीम सिर्फ़ दो गेंद ही खेल पाई और बारिश ने मैच रोकने पर मजबूर कर दिया.
अंपायर्स ने बारिश न रुकने की वजह से मैच रद्द करने का निर्णय लिया. 24 सितंबर को भारत सेमीफ़ाइनल खेलेगी, भारत का सामना किससे होगा ये फिल्हाल पता नहीं है.
शेफाली ने जड़ा अर्धशतक
PTI
मलेशिया के खिलाफ़ भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया भारतीय खेमे को दो खिलाड़ियों ने बल्ले से ऐसे रन बरसाए की मलेशिया के गेंदबाज़ परेशान हो गए. शेफ़ाली वर्मा और कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े. मंधाना ने 16 गेंदों में 27 रन बनआए.
मंधाना के आउट होने पर मैदान में उतरी स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिगेज़. एक तरफ़ से शेफाली धुंआधार बल्लेबाज़ी कर रही थी और दूसरी तरफ़ से जेमिमा. दूसरे विकेट के लिए दोनों ने 47 गेंदों पर 86 रन बनाए.
शेफ़ाली वर्मा ने 39 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली. गौरतलब है कि अर्ध शतक लगाने के बाद वो आउट हो गईं. चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आई रिचा घोष और जेमिमा ने 12 गेंदों में 30 रन जोड़े.
भारत ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बनाए.
भारतीय टीम सेमीफ़ाइनल में क्यों पहुंची?
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफ़ाइनल में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट में हाई रैंकिंग के आधार पर भारत को मैच का विजेता घोषित किया गया. ICC Women’s T20I रैंकिंग में भारत चौथे पायदान पर है और मलेशिया 27वें.