
झींझक। मंगलपुर झींझक रोड पर मुंडेरा गांव के पास ऑटो पलटने से घायल पिपरी गांव निवासी महिला की अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। शव लेकर मंगलपुर पहुंचे परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई।
मंगलपुर थाना के पिपरी गांव निवासी मनीषा (33) पत्नी राजकमल मंगलवार की रात मायके बरौर से घर लौट रही थीं। मंगलपुर आने के बाद ऑटो से पिपरी जा रही थीं। तभी मुंडेरा गांव के पास ऑटो पलटने से वह घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंचे परिजन उपचार के लिए अकबरपुर के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां बुधवार की दोपहर बाद मनीषा की मौत हो गई। जहां से शव लेकर परिजन मंगलपुर थाना पहुंचे।
मृतक के पति की तहरीर पर मंगलपुर पुलिस ने घटना की सूचना दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से पुत्री राखी, स्वाती व पुत्र नैतिक व ऋतिक समेत अन्य परिजन बिलखते रहे।
निरीक्षक मंगलपुर देवेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। ऑटो व चालक का पता लगाया जा रहा है।