01
मजनूं का टीला तिब्बती फ्लेवर्स से भरपूर है. यहां एक से एक ऐसे तिब्बती व्यंजन आपको मिलेंगे, जो दिल्ली के बाकी इलाकों में कम ही होंगे. मजनू का टीला अपने आप में एक छोटा-सा तिब्बत ही है. यहां खरीदारी करने के लिए भी लोगों की भीड़ लगती है. युवाओं के बीच यह जगह लोकप्रिय है, तो वजह है यहां के स्वादिष्ट लाफिंग. तिब्बत मोनेस्ट्री के बाहर ही तेंजिंग आंटी लाफिंग स्टॉल, लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है. उनके पास आपको माइल्ड, मीडियम और स्पाइसी लाफिंग के ऑप्शन मिलेंगे उनके लाफिंग की कीमत मात्र 40 रुपये है.