पनीर डिलाइट से लेकर कैप्सिकम अनियन पिज्जा… कन्नौज के लोग हुए दीवाने, 60 रुपये में पेट हो जाएगा फुल


अंजली शर्मा/कन्नौज: अगर आप पिज्‍जा खाने के शौकीन हैं, तो कन्नौज की एक दुकान पर आपको बेहद सस्ता और टेस्टी पिज्‍जा खाने को मिलेगा. इसके अलावा यहां का बर्गर भी काफी फेमस है. जबकि बर्गर का रेट भी काफी कम है. हालांकि इस दुकान के पिज्‍जा के लोग खासे दीवाने हैं.

कन्‍नौज में स्टेट बैंक के सामने तिर्वा क्रासिंग के पास फास्ट फूड कॉर्नर है. दुकान संचालक दीपक ने बताया कि हमारे यहां कई तरह के फास्ट फूड कॉर्नर पहले से ही चल रहे हैं, ऐसे में कुछ दिनों पहले हमने अपना पिज्‍जा कॉर्नर डाला है. हमारे यहां पिज्‍जा की चार वैरायटी हैं. हम महज 5 से 7 मिनट के अंदर पिज्‍जा तैयार कर देते हैं. साथ ही बताया कि पिज्‍जा में ताजी सब्जियों के साथ ताजी ब्रेड और अच्छी क्वालिटी की अन्य चीज डालते हैं. इससे ग्राहक को खाने में आनंद आए.

पिज्‍जा की चार वैरायटी जीत रहीं दिल
दीपक ने बताया कि यहां पर पिज्जा की अभी 4 वैरायटी हैं, जिसमें वेजी डिलाइट पिज्जा, पनीर डिलाइट पिज्जा, कैप्सिकम अनियन पिज्जा, मार्गरीटा पिज्जा शामिल हैं. इसका रेट 60 रुपये से शुरू होकर 220 रुपये तक है. साथ ही बताया कि इस नंबर पर +918810449929 कॉल करके आप पिज्जा बुक कर सकते हैं. वहीं, जल्‍द ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा शुरू हो जाएगी.

Tags: Food, Food 18, Pizza


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *