ऑनलाइन मीटिंग को मजेदार बनाने के लिए कंपनी ने Google Meet में जोड़े नए फीचर्स, ये सब नया मिलेगा
ऑनलाइन मीटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ने अपने मीटिंग ऐप, Google Meet में कुछ नए AI बेस्ड फीचर्स जोड़े हैं. कंपनी ने इफेक्ट्स ऑप्शन को 3 भाग में स्प्लिट किया है जिसमें बैकग्राउंड, फ़िल्टर और अपीयरेंस शामिल है.