![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240122121113602.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
आकांक्षा दीक्षित/ दिल्लीः काफी समय तक, चाइनीज और अमेरिकी खाने ने दिल्लीवालों की जुबां और स्वाद दोनों पर राज किया है. दिल्लीवालों के लिए इन दोनों ही अंतरराष्ट्रीय भोजनों में यह उभरा है. लेकिन अब दिल्ली के लोग इन दोनों के अलावा भी अन्य देशों के व्यंजनों को अपना रहे हैं. इसी विचार से, मैक्सिकन फूड एक आकर्षक विकल्प बन चुका है. दिल्ली की गलियों में, मैक्सिकन फूड के प्रेमियों को कई जगहों पर मिल सकता है. यदि आप भी मेक्सिकन रसोई के रहस्यमय स्वाद का आनंद लेना चाहते हैं, तो आइए आपको एक ऐसे स्थान के बारे में बताते हैं जहां आप अपनी मेक्सिकन फूड की क्रेविंग को पूरा कर सकते हैं.
यह कार्ट तिलक नगर जेल रोड पर मेक्सिको अंकल के नाम से काफी मशहूर है. इस स्टॉल के संचालक कमल ने बताया कि इस छोटी स्टॉल पर सभी मैक्सिको की डिशेज खाने को मिल जाएंगी. जिसमें बर्गर, रैप, मैक्सिकन ग्रिल्ड चिकन, सैंडविच , चिकन चीज फ्राइज सब कुछ मिल जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि यहां की सबसे खासियत यह है कि जिम लवर्स के लिए भी काफी ऑप्शन मिल जाएंगे. जिसमें मल्टी ग्रेन बर्गर, ग्रिल्ड ऑलिव ऑयल चिकन और मल्टीग्रेन सैंडविच मिल जाएगी.
फूड की जानें कीमतें
संचालक कमल ने बताया कि इस फूड को खाने से हेल्थ पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि इस स्टॉल पर सबसे स्पेशल लैंब बर्गर है. जोकि पूरी दिल्ली में कहीं खाने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कीमत के बारे में जानकारी देते बताया कि सभी आइटम 70 रुपये से 240 रुपये तक में मिल जाएंगे. इसके अलावा ऑनलाइन डिलिवरी की सुविधा भी मिल जाएगी, जो कि किसी भी फूड डिलीवरी एप से ऑर्डर कर सकते हैं.
जानें कार्ट की टाइमिंग
यह मैक्सिकन कार्ट दोपहर 3 बजे से लेकर रात 12:30 बजे खुली रहती है. इसकी लोकेशन तिलक नगर में है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.
.
Tags: Food 18, Local18
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 16:57 IST