अस्पताल में इलाजरत बच्ची।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
पूर्णिया में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार की स्थिति गंभीर है। सभी एक ही परिवार के हैं। घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पनखोवर गांव की है। फिलहाल सभी का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। फूड पॉइजनिंग से मरने वाली बच्ची की पहचान मोहम्मद इब्राहिम की बेटी जुबेरा (06) के रूप में की गई है। वहीं बच्ची की मां हाजरा खातून (28), उसकी अन्य बेटियां हमीरा (04),मारिया (03) और सोफिया (02) अस्पताल में इलाजरत हैं, जिनकी हालत गंभीर है।