Bihar News : विषाक्त भोजन से 6 साल की बच्ची की मौत, घर के अन्य चार लोगों की हालत गंभीर


Bihar News : Girl dies by food poisoning in Purnia. four other members of the family admitted in hospital.

अस्पताल में इलाजरत बच्ची।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पूर्णिया में फूड पॉइजनिंग से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार की स्थिति गंभीर है। सभी एक ही परिवार के हैं। घटना जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पनखोवर गांव की है। फिलहाल सभी का इलाज जीएमसीएच में चल रहा है। फूड पॉइजनिंग से मरने वाली बच्ची की पहचान मोहम्मद इब्राहिम की बेटी जुबेरा (06) के रूप में की गई है। वहीं बच्ची की मां हाजरा खातून (28), उसकी अन्य बेटियां हमीरा (04),मारिया (03) और सोफिया (02) अस्पताल में इलाजरत हैं, जिनकी हालत गंभीर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *