नारायणगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नारायणगढ़ | सर्कल बड़ी बसी के अंतर्गत आने वाले गांव मानकपुर में पोषण माह को लेकर गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम किया गया। बच्चों से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। मुख्य बिंदु पौष्टिक आहार और स्वच्छता रहा। सुपरवाइजर अरविंदर कौर ने बच्चों को स्वच्छता के तहत हाथ धोने के तरीके के बारे में बताया। स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई। बच्चों को कि जंक फूड न खाएं यह हमारी सेहत के लिए हानिकारक होता है। इसलिए इन चीजों से हमें परहेज करना चाहिए। घर पर बना खाना ही खाएं। यह हेल्दी होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है। कार्यक्रम में अध्यापक बलविंद्र सिंह, विजेंद्र, अंजना के अलावा आंगनबाड़ी वर्कर उषा, भावना और संतोष मौज्ूद रहे।