Fact Check: Zomato ने बंद की नॉन-वेज खाने की डिलीवरी? जानें क्या है सच?


Fact Check

oi-Kumari Sunidhi Raj

|

Published: Tuesday, January 23, 2024, 11:35 [IST]

Google Oneindia News


Zomato
suspends
delivery
of
non-veg
items:

ऑनलाइन
फूड
डिलीवरी
ऐप,
जोमैटो
ने
उत्तर-भारत
में
नॉन-वेज
यानी
मांसाहारी
भोजन
की
डिलीवरी
बंद
कर
दी
है।
इससे
जुड़े
कई
पोस्ट,
कई
दावे
सामने

रहे
हैं।
अलग-अलग
शहरों
के
यूजर
ने
पहले
जोमैटो
पर
नॉन-वेज
फूड
कैटेगरी
के
मिसिंग
होने
की
बात
कही।

सोशल
मीडिया
पर
यह
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
जोमैटो
ने
नॉन-वेज
फूड
की
डिलीवरी
बैन
कर
दी
है।
क्या
सच
में
जोमैटो
ने
नॉन-वेज
फूड
की
ऑनलाइन
डिलीवरी
बंद
कर
दी
है
या
ये
महज
एक
फेक
न्यूज
है?
आइए
इस
आर्टिकल
में
जानते
हैं
जोमैटो
और
नॉन-वेज
फूड
को
लेकर
चल
रही
खबरों
की
सच्चाई।

Zomato

जोमैटो
ने
उत्तर
भारत
के
कई
राज्यों
में
मांसाहारी
वस्तुओं
की
डिलीवरी
अस्थायी
रूप
से
निलंबित
कर
दी
है।
विभिन्न
शहरों
के
उपयोगकर्ताओं
ने
एक्स
पर
नॉन-वेज
भोजन
विकल्पों
की
अनुपस्थिति
की
सूचना
दी,
जिससे
कारण
के
बारे
में
अटकलें
लगाई
जाने
लगीं।

कई
लोग
अटकलें
लगा
रहे
थे
कि
जोमैटो
ने
यह
कदम
अयोध्या
में
राम
मंदिर
के
प्रतिष्ठा
समारोह,
जो
महत्वपूर्ण
सांस्कृतिक
और
धार्मिक
महत्व
का
कार्यक्रम
है,
के
कारण
उठाया
है।
दरअसल
जोमैटो
ने
ऐसा
सरकारी
आदेश
के
कारण
किया
है।


यह
भी
देखें:

प्राण
प्रतिष्ठा
में
जुटे
भक्त
लेकिन
बिखर
गई
विपक्ष?
कहीं
हुई
आरती,
किसी
ने
निकाला
मार्च
ऐसा
रहा
अलायंस
का
हाल

जोमैटो
ने
एक्स
पर
उपयोगकर्ताओं
की
चिंताओं
पर
ध्यान
देते
हुए
स्पष्ट
किया
कि
नॉन-वेज
वस्तुओं
की
डिलीवरी
को
बंद
करने
का
निर्णय
सरकार
के
नोटिस
के
अनुपालन
में
था।
सोशल
मीडिया
प्लेटफॉर्म
पर
जोमैटो
के
ग्राहक
सेवा
समर्थन
ने
कहा,
“हमने
सरकार
के
नोटिस
के
अनुसार
उत्तर
प्रदेश,
असम,
छत्तीसगढ़,
मध्य
प्रदेश
और
राजस्थान
में
नॉन-वेज
वस्तुओं
की
डिलीवरी
बंद
कर
दी
है।
उम्मीद
है
कि
यह
स्पष्टीकरण
मदद
करेगा।”

यह
आश्चर्य
की
बात
नहीं
है
क्योंकि
उत्तर
प्रदेश
में
नेशनल
रेस्तरां
एसोसिएशन
ऑफ
इंडिया
के
प्रमुख
वरुण
खेड़ा
ने
पुष्टि
की
कि
राज्य
भर
के
रेस्तरां
ने
22
जनवरी
को
सामूहिक
रूप
से
केवल
शाकाहारी
भोजन
परोसने
का
फैसला
किया
था।
खेड़ा
ने
विशेष
रूप
से
अयोध्या
में
होने
वाले
समारोह
की
भयावहता
को
देखते
हुए
सरकार
के
आदेश
का
सम्मान
करने
की
आवश्यकता
पर
जोर
दिया।


यह
भी
देखें:

‘जिन्होंने
22
जनवरी
को
अयोध्या
देखी…’
रामलला
की
प्राण
प्रतिष्ठा
के
बाद
PM
का
देशवासियों
को
खास
संदेश

जोमैटो
ने
उत्तर
भारत
के
कुछ
राज्यों
में
नॉन-वेज
फूड
डिलीवरी
एक
दिन
के
लिए
बंद
की
थी।
अब
फिर
से
सभी
फूड
आइटम्स
की
डिलीवरी
पहले
की
तरह
शुरू
कर
दी
गई
है।

प्राण
प्रतिष्ठा
समारोह
की
वजह
से
प्रभावित
राज्यों
में
मांस
की
दुकानें
कल
बंद
रहीं।
उत्तर
प्रदेश
के
मुख्य
सचिव
दुर्गा
शंकर
मिश्रा
ने
एक
आदेश
जारी
कर
जिलाधिकारियों
को
22
जनवरी
को
शराब
की
दुकानें
और
मांस
की
दुकानें
बंद
कराना
सुनिश्चित
करने
का
निर्देश
दिया
था।

टीओआई
के
अनुसार,
गाजियाबाद
में
एक
मांस
की
दुकान
के
मालिक
मोहम्मद
एहसानुल्लाह
ने
कहा,
“सरकारी
आदेश
में
हमें
रविवार
को
नहीं,
बल्कि
केवल
सोमवार
को
बंद
रहने
के
लिए
कहा
गया
है।
चूंकि
बहुत
सारे
लोग
पहले
से
ही
इस
अवसर
का
जश्न
मना
रहे
हैं,
इसलिए
हमने
सोचा
कि
इतनी
खुशी
के
बीच
मांस
बेचना
अनुचित
होगा।”


यह
भी
देखें:

Ram
Mandir
Impact:
राम
मन्दिर
का
चुनावों
पर
कितना
असर
पड़ेगा?

Fact
Check

दावा

सोशल
मीडिया
पर
यह
दावा
किया
जा
रहा
है
कि
जोमैटो
ने
नॉन-वेज
फूड
की
डिलीवरी
बैन
कर
दी
है।

नतीजा

इंडिया
टुडे
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
ये
दावा
बिलकुल
झूठा
है।
जोमैटो
ने
कल
कुछ
क्षेत्रों
में
नॉन
वेज
खाने
की
डिलीवरी
बंद
की
थी
अब
ये
पहले
की
तरह
जारी
है।

Rating

False

फैक्ट
चेक
करने
के
लिए
हमें

[email protected]
पर
मेल
करें

  • घंटों ट्रैफिक में फंसने के बाद परेशान हुआ डिलीवरी ब्वॉय, फिर दिमाग भिड़ाकर बना डाला ‘सेल्फ मेड ड्रोन’
  • ‘अंकिता अपने Ex को कैश ऑन डिलीवरी पर खाना भेजना बंद करें’, जोमैटो ने ट्वीट पर की ये अपील
  • TNPSC 2023: डिलीवरी बॉय ने क्लियर किया तमिलनाडु लोक सेवा आयोग का एक्जाम, Zomato ने दी कुछ यूं बधाई
  • Zomato डिलीवरी ब्वॉय के परिवार का ये VIDEO देख भावुक हो रहे लोग, बोले- ‘बस ऐसा हमसफर हो’
  • बच्चे को गोद में लेकर पत्नी संग Zomato फूड डिलीवरी! स्वाति मालीवाल ने शेयर किया दिल को छू लेने वाला ये VIDEO
  • इस शख्स ने अपने बर्थडे पर किया ऐसा काम, हजारों लोगों ने की सराहना, जोमैटो को भी भेजना पड़ा केक
  • एक महीने में करोड़ों रुपये कमाता है जोमाटो का ये ‘डिलीवरी ब्वॉय’, जानिये कौन हैं दीपिंदर गोयल
  • Zomato और Rapido में 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, आप भी कर सकते हैं आवेदन
  • Zomato के ‘कचरा’ वाले ऐड पर बवाल, लोगों ने कहा- ‘घोर जातिवादी’, विवाद में दिलीप मंडल भी कूदे
  • Zomato का बड़ा खुलासा, 72% लोग 2000 का नोट देकर कर रहे हैं पेमेंट
  • Zomato ने टॉप 3 मैनेजमेंट में की नई नियुक्तियां, कंपनी का घाटा कम करने में निभाएंगे ये जिम्मेदारी
  • Zomato UPI: जोमैटो पर फूड ऑर्डर कर यहीं करें पेमेंट, अब फोन पे-पेटीएम पर जाने की जरूरत नहीं, ऐसे करें UPI सेट

English summary

fact check zomato disables non-veg food delivery in north India reason truth behind it.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *