भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में 2 जिले के एसएसपी सुरक्षा इंतजामों की संभालेंगे कमान


मोहाली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • तीन हजार मुलाजिम स्टेडियम के अंदर और बाहर होंगे तैनात, 4 लेयर होगी सिक्योरिटी

क्राइम रिपोर्टर | मोहाली आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच को लेकर मोहाली पुलिस ने हाई सिक्योरिटी अरेंजमेंट किए हैं। इस दौरान यहां जुटने वाले क्रिकेट प्रेमियों और शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है।

एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया पूरे मैच के दौरान सिक्योरिटी ऑपरेशन को आईजी रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर लीड करेंगे। 2 जिलों के एसएसपी को स्टेडियम के अंदर और बाहर का जिम्मा सौंपा गया है। सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी योजना तैयार की गई है।

मैच के दौरान 2 जिलों के एसएसपी खुद सुरक्षा इंतजामों की कमान संभालेंगे। स्टेडियम के अंदर सिक्योरिटी की जिम्मेवारी मोहाली के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग की होगी। जबकि आउटर एरिया में सिक्योरिटी की देखरेख एसएसपी रोपड़ विवेक शील सोनी करेंगे।

एडीजीपी शुक्ला ने बताया इसके अलावा 15 टीमें एंटी रॉयट की तैनात की गई हैं। एंटी सेबोटाज टीमों से स्टेडियम के अंदर चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। मैच में किसी तरह का खलल न पड़े इसलिए 3 हजार पुलिस मुलाजिमों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। इसमें बाहरी जिले से भी पुलिस मुलाजिमों को बुलाया गया है।

भारत-ऑस्ट्रेिलया मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर से लेकर अंदर तक 4 लेयर सिक्योरिटी रहेगी। पहली लेयर स्टेडियम के 1 किलोमीटर के दायरे में तैनात रहेगी। इस दौरान उनकी ड्यूटी दर्शकों की गाड़ियां पार्क करवाने व उनकी टिकट देखकर उन्हें एंट्री गेट तक पहुंचाने की होगी। दूसरी लेयर में तैनात पुलिस मुलाजिम लाइनों में लगे दर्शकों की टिकट व सामान की चेकिंग करेंगे।

जो सामान क्रिकेट स्टेडियम में ले जाना वर्जित है उसे एंट्री गेट पर ही निकलवा दिया जाएगा। प्रतिबंधित सामान की जानकारी दर्शकों की टिकट के पीछे दी गई है। तीसरी लेयर में टिकट पंचिंग होगी और उसके बाद दर्शक को स्टेडियम में उनके बैठने की सीट मिलेगी। चौथी लेयर में तैनात पुलिस मुलाजिम स्टेडियम के अंदर मौजूद हांेगे। किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकना व शरारती अनसरों पर नजर रखना उनकी ड्यूटी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *