24 सितंबर को ‘इंडिया-ऑस्ट्रेलिया’ क्रिकेट मैच के साथ सलमान खान पर भी नज़र रखनी है


बताया जा रहा है कि सलमान खान इस रविवार कुछ बड़ी अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं जिसका कनेक्शन उनकी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री से है. क्या है पूरा मामला?

salman khan niece alizeh bollywood debut

सलमान खान की भांजी इससे पहले एक फिल्म साइन कर चुकी हैं.

pic
font-size

Small

Medium

Large

22 सितंबर 2023

Updated: 22 सितंबर 2023 15:11 IST

font-size

Small

Medium

Large

कुछ दिन पहले सनी देओल, करण जौहर, कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, कृति खरबंदा और मनीष पॉल जैसे सेलेब्रिटीज़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर एक पोस्ट किया. वहां बस ‘फर्रे’ शब्द लिखा हुआ था. कयास लगाए जाने लगे कि ये उनकी आने वाली किसी फिल्म या वेब सीरीज़ का अनाउंसमेंट है, जहां ये लोग काम कर सकते हैं. मगर ऐसा नहीं है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ये सलमान खान की भांजी अलीज़ेह की फिल्म होने वाली है. बताया जा रहा है कि सलमान 24 सितंबर को खुद इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करेंगे. रिपोर्ट में बताया गया:     

इस रविवार सलमान खान इस प्रोजेक्ट की घोषणा करने जा रहे हैं. ‘फर्रे’ में अलविरा खान और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीज़ेह काम करेंगी. अभी तक मेकर्स ने सिर्फ यही डिटेल बाहर आने दी है कि इस फिल्म को अलीज़ेह लीड करेंगी. उसके अलावा शूटिंग शुरू होने की तारीख, डायरेक्टर और कास्ट समेत बाकी सभी ज़रूरी डिटेल्स को ऑफिशियल अनाउंसमेंट तक सीक्रेट रखा जाएगा.  

farrey movie
सोनाक्षी सिन्हा, मनीष पॉल और कृति खरबंदा की इंस्टाग्राम स्टोरी के स्क्रीनशॉट. 

ये पहला मौका नहीं है जब अलीज़ेह का नाम किसी फिल्म से जुड़ा हो. मार्च 2022 में खबर आई थी कि अलीज़ेह सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश की पहली फिल्म ‘दोनों’ में काम करेंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ‘दोनों’ से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फिल्म 06 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. बीते नवंबर में फिर खबर आई कि अलीज़ेह ने अपनी फिल्म साइन कर ली है. ये टिपिकल कमर्शियल फिल्म होने की जगह एक ऑफबीट फिल्म होगी. इसे सौमेन्द्र पाढ़ी बनाएंगे. बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ होगा. फिल्म पर काम शुरू भी हो चुका है. अलीज़ेह ने भले ही पहले ये फिल्म साइन की हो लेकिन बताया जा रहा है कि ‘फर्रे’ उनकी डेब्यू फिल्म होगी. 

‘फर्रे’ के नाम और अनाउंसमेंट पोस्ट से ज़ाहिर है कि ये स्कूल की कहानी होगी. सेलेब्रिटीज़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो फोटो शेयर की, वहां ब्लैकबोर्ड पर ‘फर्रे’ लिखा दिखता है. सलमान इस फिल्म को अनाउंस करने जा रहे हैं. वो फिल्म में कोई रोल करेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई भी खबर नहीं आई है. फिल्म की बाकी कास्ट, कहानी को लेकर डिटेल्स रविवार के बाद ही खुलेंगे.       

वीडियो: गदर 2 के बाद टाइगर 3 में सलमान खान और शाहरुख खान भी पाकिस्तान जाने वाले हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *