![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240124110030923.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2023/11/IMG_20231117_133423.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Ranchi: झारखंड राज्य किसान सभा ने सीएम हेमंत सोरेन से सोनाहातु (रांची) के स्व मनोरंजन महतो के परिजनों की मदद करने की गुहार लगायी है. इस संबंध में उन्हें लेटर भी लिखा है. किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने इसके जरिये कहा है कि मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह 6 बजे रांची जिला के सोनाहातु प्रखंड के हारिन गांव (बांकू पंचायत) के 40 वर्षीय किसान मनोरंजन महतो को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार दिया. विगत 20 दिनों के अन्दर सोनाहातु एवं सिल्ली प्रखंड में 5 किसानों को जंगली हाथियों द्वारा अब तक कुचल कर मारा जा चुका है. पिछले दो वर्षों में तो झारखंड के 400 से ज्यादा किसानों की जंगली हाथियों ने जान ली है. लाखों रुपए का फसल भी बर्बाद किया है. जंगली हाथियों का आतंक झारखंड के विभिन्न जिलों में जारी है. सुफल ने सरकार से मांग करते कहा है कि स्व किसान मनोरंजन महतो के परिजन को कम-से-कम 25 लाख रुपए मुआवजा मिले. उसकी पत्नी मेनका देवी को सरकारी नौकरी तथा पुत्र निर्मल महतो और विमल महतो को सरकारी खर्च से पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था के अलावा उसके परिजन को आवास सहित सरकारी सुविधा की गारंटी मिले. जंगली हाथियों द्वारा किसानों के फसलों की बर्बादी के लिए प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा की गारंटी तय हो. इसके अलावा कृषि क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने, आतंक से स्थायी रुप से निजात दिलायी जाए.