आस्था ट्रेन में किफायती दर पर यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खाना, Menu में वेज पुलाव से लेकर छोले कुलचे तक, बेबी फ़ूड फ्री


Ayodhya Astha Special Train: अयोध्या में रामलला के आने के बाद से दर्शन करने जाने वाले भक्तों का तांता लगा हुआ है.  दूर-दूर से अयोध्या भक्त भगवान श्री राम के दर्शन के लिए जा रहे हैं.  ऐसे में अगर आप भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन से जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल राम भक्तों और तीर्थ यात्रियों को इस स्पेशल ट्रेन में किफायती दर पर शुद्ध शाकाहारी भोजन देने का फैसला किया गया है. देश भर में चलने वाली ट्रेनों में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण भारत के स्थानीय स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे.  

 खराब या बासी खाना दिया तो होगी कार्रवाई 

 दरअसल रेलवे बोर्ड ने आस्था ट्रेनों में कैटरिंग को लेकर खास निशा दिशा निर्देश जारी किए हैं और कुछ कड़े  नियम भी बनाए हैं. इन कड़े नियमों को लागू कर दिया गया है. उदाहरण के लिए अगर किसी तीर्थ यात्री को पुराना, बासी या खराब भोजन परोसा जाता है या उसकी शिकायत मिलती है तो ऐसा होने पर कैटरिंग ठेकेदार को 25000 रुपए का जुर्माना देना होगा.

सस्ते में मिलेगा भजन

आस्था ट्रेनों में सिर्फ ₹90 में दोपहर और रात का भोजन मिलेगा.  इसके अलावा चाय के लिए ₹15 और नाश्ता ₹50 में देना तय किया गया है.  रेलवे ने 5 साल से छोटे बच्चों के लिए खास व्यवस्था की है. छोटे बच्चों को बेबी फूड मुफ्त में देने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रेल नीर की एक बोतल सभी को मुफ्त में दी जाएगी. तीर्थ यात्रियों की मांग पर जैन भोजन का प्रबंध भी करना होगा. आपको बता दें कि राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस में ऐसी 3 में दोपहर और रात का भजन 150 रुपए में मिलता है.

 वेज पुलाव से लेकर छोले कुलचे तक मिलेगा

तीर्थ यात्रियों को खाने में मटर पुलाव, वेज पुलाव, जीरा राइस, चपाती, आलू का पराठा, प्लेन पराठा, वेज कटलेट, पूरी सब्जी, गुजराती कढ़ी, गुजराती खिचड़ी, वड़ा, पोंगल, उपमा, पाव भाजी, ब्रेड पकोड़ा, छोले कुलचे दही, अचार चटनी आदि भरोसे जाएंगे इसके साथ गुलाब जामुन और मिल्क शेक भी दिया जाएगा

 नहा कर ही बनाना होगा खाना

रेलवे ने यह भी दिशा निर्देश जारी किए हैं कि बेस किचन में खाना पकाने वाले कुक गुटका, पान, तंबाकू या फिर सिगरेट आदि का सेवन नहीं करेंगे. किचन में खाना बनाने से पहले उनको स्नान करना होगा. इसके साथ ही सिर पर नेट और हाथों में दस्ताने पहन कर ही खाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *