नई दिल्ली. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. कुल 10 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. 46 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में 48 मुकाबले खेले जाने हैं. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होनी है. मैच के दौरान स्टेडियम में 1 लाख से अधिक फैंस पहुंच सकते हैं. वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, तो मुकाबले 1975 से शुरू हुए, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया. यानी फैंस को 2 दिग्गज टीमों के मुकाबले के लिए 17 साल तक इंतजार करना पड़ा. इस मैच में 18 साल के सचिन तेंदुलकर ने बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं सचिन ने टीम इंडिया को 43 रन से यादगार जीत भी दिलाई. मैच में पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम से लेकर मुश्ताक अहमद तक खेल रहे थे, लेकिन कोई भी मास्टर ब्लास्टर को नहीं रोक सका.
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिडनी में खेला गया. भारतीय कप्तान मोहम्मद अजरुद्दीन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. कृष श्रीकांत 5 रन बनाकर आकिब जावेद की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद ओपनर अजय जडेजा और अजहरद्दीन ने संभाला और स्कोर को 86 रन तक पहुंचाया. अजहरुद्दीन 48 गेंद पर 32 रन बनाकर लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद की गेंद पर आउट हुए. जडेजा 46 रन के स्कोर पर वसीम हैदर का शिकार हुए.
मांजरेकर शून्य पर आउट हुए
विनोद कांबली 24 और संजय मांजरेकर शून्य पर आउट हुए. दोनों बैटर्स को मुश्ताक अहमद ने पवेलियन भेजा. टीम के 5 विकेट 148 रन पर गिर गए थे. इसके बाद टीम इंडिया मुश्किल में दिख रही थी. तब 18 साल के सचिन ने कपिल देव के साथ 60 रन जोड़कर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. कपिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 26 गेंद पर 35 रन बनाए. 2 चौका और एक छक्का लगाया. सचिन 62 गेंद पर 54 रन बनाकर नाबाद रहे. 3 चौका जड़ा. भारत ने निर्धारित 49 ओवर में 7 विकेट पर 216 रन बनाए. मुश्ताक अहमद को 3 जबकि आकिब जावेद को 2 विकेट मिला.
17 रन पर गिरे 2 विकेट
217 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 17 रन पर 2 बड़े विकेट खो दिए. इंजमाम उल हक 2 रन बनाकर कपिल देव की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए. वहीं जाहिद फजल को 2 रन के स्कोर पर मनोज प्रभाकर ने पवेलियन भेजा. इसके बाद ओपनर बल्लेबाज आमिर सुहैल और जावेद मियांदाद ने बड़ी साझेदारी करके स्काेर को 100 रन के पार पहुंचाया. सुहैल काफी खतरनाक दिखाई दे रहे थे. सचिन तेंदुलकर ने सुहैल को कृष श्रीकांत के हाथों कैच हराया. तीसरा विकेट 105 के स्कोर पर गिरा. सलीम मलिक 12 और कप्तान इमरान खान खाता तक नहीं खोल सके.
World Cup के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, एशिया कप में उतरे 3 खिलाड़ी बाहर, देखें 15 खिलाड़ियों की लिस्ट
मियांदाद को श्रीनाथ ने भेजा पवेलियन
जवागल श्रीनाथ ने जावेद मियांदाद को 40 के स्कोर पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की जीत पक्की कर दी. पाकिस्तान की पूरी टीम 48.1 ओवर में 173 रन पर सिमट गई. सचिन तेंदुलकर को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कपिल देव ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. मनोज प्रभाकर और जवागल श्रीनाथ को भी 2-2 मिला.
.
Tags: India Vs Pakistan, Sachin tendulkar, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : September 22, 2023, 17:28 IST