Varanasi : वाराणसी में बन रहा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम; पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास – Varanasi International cricket stadium being built in Varanasi PM Modi will lay the foundation stone


 जागरण संवाददाता, वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी में गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर सचिन तेंदुलकर समेत 1983 की क्रिकेट विश्वकप विजेता टीम भी मौजूद रहेगी। प्रधानमंत्री काशी की पांच हजार महिलाओं को भी संसद में पारित हुए नारी शक्ति वंदन विधेयक पर संबोधित करेंगे।

साथ ही प्रदेश में नवनिर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन करेंगे।प्रधानमंत्री दोपहर लगभग एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हेलीकाप्टर से गंजारी जाएंगे। राजातालाब के गंजारी में क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और नारी शक्ति वंदन-अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

लगभग पांच हजार महिलाएं महिला आरक्षण विधेयक के संसद में पारित होने की खुशी में पीएम का स्वागत करेंगी। इसके बाद प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित काशी सांसद संस्कृति महोत्सव-23 कार्यक्रम में भाग लेंगे। वह 1,115 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 6 अटल आवासीय विद्यालय प्रदेश की जनता के हवाले करेंगे। प्रधानमंत्री काशी सांसद संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता के दस विजेताओं को सर्टिफिकेट देंगे। वह संसद खेल प्रतियोगिता काशी-2023 पोर्टल भी लांच करेंगे।

शाम लगभग सात बजे वह दिल्ली रवाना हो जाएंगे।क्रिकेट स्टेडियम 30.66 एकड़ में 451 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। 30,000 दर्शकों की क्षमता के स्टेडियम का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद उप्र का यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

इसके वास्तु पर भगवान शिव और काशी की छाप दिखेगी। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी, फ्लड लाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार में होंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होगा तो दर्शकों के बैठने की जगह गंगा घाट की सीढ़ियों जैसी होगी। इस दौरान सचिन, कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री समेत अन्य क्रिकेटर, बीसीसीआइ अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी उपस्थित रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *