त्रिशूल, डमरू और बेलपत्र… क्रिकेट स्टेडियम में महादेव की झलक, वाराणसी में कल पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास


23 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. उनका यह 42वां दौरा है. एक दिवसीय दौरे के दौरान पीएम लगभग 6 घंटे यहां पर बिताएंगे. पीएम मोदी यहां पर खास भगवान शिव की थीम पर बनने जा रहे पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, टीम इंडिया पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही पीएम 1651 करोड़ की परियोजनाओं की पूर्वांचल को सौगात देंगे.

दरअसल, पीएम मोदी के 23 सितंबर शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग तीन स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम के शामिल होने के लिए आ रहे हैं. बीजेपी काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे पीएम मोदी का वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर राजातालाब के पास सेवापुरी विधानसभा के गंजारी गांव में पहुंचेंगे. वहीं, गंजारी में ही पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

त्रिशूल, बेलपत्र और डमरू की डिजाइन आएगी नजर.

स्टेडिमय में भगवान शिव की झलक

Advertisement

गंजारी में पीएम 451 करोड़ की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद रहेंगे. 

गंजारी में बनने जा रहा यह स्टेडियम अपने आप में बहुत अनूठा होगा. क्योंकि स्टेडियम को भगवान शिव से जुड़ी वस्तुओं की थीम पर बनाया जा रहा है.

स्टेडिमय के बाहर विशाल त्रिशूल बनाए जा रहे हैं, जिन पर फ्लड लाइट लगाई जाएंगी. स्टेडियम की मुख्य बिल्डिग भगवान शिव के डमरू की तरह बनाया जा रहा है. वहीं, स्टेडिमय का एंट्री को बेलपत्र की तरह बनाया जा रहा है.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर.

पुष्पार्चन, शंखनाद और डमरू से स्वागत, ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ भी जाएंगे पीएम

गंजारी के बाद पीएम पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से ही वाराणसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे. पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विवि के खेल मैदान में पहुंचेंगे. यहां नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पास होने की खुशी में मातृ शक्ति (महिलाएं) भारी संख्या में मौजूद रहेंगी जो पीएम मोदी का पुष्पार्चन, शंखनाद और डमरू से स्वागत करेंगी.

यहां से पीएम सड़क मार्ग से ‘रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर’ पहुंचेंगे. यूपी सरकार की ओर से 16 मंडलों में 1200 करोड़ की लागत से बनकर तैयार 16 अटल आवासीय स्कूल का लोकार्पण पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा. साथ ही सांसद संस्कृति महोत्सव का समापन भी करेंगे. यहां से पीएम वापस दिल्ली के रवाना होंगे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *