शमी ने खोला ‘पंजा’, गिल- ऋतुराज के बाद SKY- राहुल ने दिखाए दम, भारत जीता


हाइलाइट्स

शुभमन गिल ने अपने घरेलू मैदान पर 74 रन की पारी खेली
ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 गेंदों पर 71 रन बनाए

नई दिल्ली. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच 142 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 277 रन के लक्ष्य को 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. मोहाली में भारत की ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ वनडे में यह दूसरी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने मोहाली में वनडे में ऑस्ट्रेलिया को साल 1996 में मात दी थी.

भारत की ओर से शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. ऋतुराज गायकवाड़ 77 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन बनाए जबकि गिल ने 63 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. श्रेयस 3 रन बनाक आउट हुए वहीं ईशान 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सूर्यकुमार यादव 50 रन बनाकर आउट हुए.  वहीं कप्तान केएल राहुल ने नाबाद  58 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर एडम जांपा ने 2 विकेट चटकाए.

ICC U19 WC: 16 टीमें… 41 मुकाबले… 5 वेन्यू, अंडर-19 वर्ल्ड कप शेड्यूल का हुआ ऐलान, खिताब बचाने उतरेगा भारत

ODI वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान… चैंपियन पर होगी धनवर्षा, उप विजेता टीम भी होगी मालामाल

शमी ने वनडे में दूसरी बार झटके 5 विकेट
इससे पहले, भारत ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ( 51/5) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 276 रन पर ढेर कर दिया. बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शमी अपनी शुरुआती गेंद से शानदार दिखे. उन्होंने पहले ओवर में मिशेल मार्श (4) को बोल्ड करने के बाद इस स्पैल में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ को कई बार छकाया.

वॉर्नर ने 52 रन की पारी खेली
इस गेंदबाज ने अपने दूसरे स्पैल में क्रीज पर अच्छा समय बिता चुके स्टीव स्मिथ (41 रन) को चलता कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया. स्मिथ और वॉर्नर दूसरे विकेट 94 रन की साझेदारी की जिसे रवींद्र जडेजा ने 19वें ओवर में तोड़ा. वॉर्नर ने 53 गेंद की पारी में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 52 रन बनाए. इन दोनों के बाद विकेटकीपर जोस इंगलिस ( 45 रन) और मार्कस स्टोइनिस (29 रन) ने छठे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर टीम को 250 के करीब पहुंचाया. इस साझेदारी को शमी ने 47वें ओवर में स्टोइनिस को बोल्ड कर तोड़ा. अगले ओवर में बुमराह ने इंगलिस को अय्यर के हाथों कैच कराया.

वॉर्नर से लेकर स्मिथ तक, बड़ी पारी खेलने में रहे नाकाम
वॉर्नर, स्मिथ, इंगलिस के अलावा मार्नस लाबुशेन (39 रन) भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. भारतीय प्रशंसकों की नजरें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (47/1) पर थी. इस गेंदबाज को पहले स्पैल में थोड़ी परेशानी हुई लेकिन उन्होंने दूसरे स्पैल में लय हासिल कर ली. शुरुआती छह ओवरों में 36 रन देने वाले इस गेंदबाज ने छोर बदलने के बाद चार ओवर में महज 11 रन दिये और एक सफलता हासिल की.

इंगलिस गफलत का शिकार हुए
अश्विन के इस विकेट में किस्मत का साथ था. अश्विन की गेंद लाबुशेन को छकाते हुए विकेटकीपर राहुल के पैड से लगने के बाद स्टंप्स से टकरा गई और बल्लेबाज का पैर क्रीज से बाहर था. कैमरून ग्रीन (52 गेंद में 31 रन) इंगलिस के साथ गफलत का शिकार होकर रन आउट हुए. शमी ने आखिरी ओवरों में स्टोइनिस के अलावा मैथ्यू शॉट और सीन एबोट को भी पवेलियन की राह दिखाई. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने नौ गेंद में नाबाद 21 रन बनाकर टीम के स्कोर को 275 के पार पहुंचाया. 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे 27 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, KL Rahul, Mohammed Shami, Ruturaj gaikwad, Shubman gill, Suryakumar Yadav


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *