संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Sat, 23 Sep 2023 01:30 AM IST
विजेता को सम्मानित करते मुख्य अतिथि व अन्य
संवाद न्यूज एजेंसी
जम्मू। टीटवाल क्रिकेट क्लब ने एलओसी टीटवाल कश्मीर के शान-ए-टीटवाल मैदान में हाजिनर इलेवन को हराकर शारदा क्रिकेट लीग कप जीता। विजेताओं को ट्रॉफी और पदक के अलावा 40,000 रुपये नकद पुरस्कार मिला, जबकि उपविजेता को 20,000 रुपये नकद, कप और पदक मिला। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। 26 जुलाई को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दिल्ली-एनसीआर की 2 टीमों ने भी भाग लिया था।
पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डीसी कुपवाड़ा आयुषी सूदन ने एसएसपी कुपवाड़ा, एसडीएम गुलजार राथर, तहसीलदार इयाद कादरी और सेव शारदा समिति कश्मीर पंजीकृत अध्यक्ष रविंदर पंडिता की उपस्थिति में की। इस अवसर पर डीसी कुपवाड़ा ने सीमावर्ती गांव में अपनी तरह के पहले टूर्नामेंट के आयोजन के लिए शारदा समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने टीटवाल को सीमा पर्यटन के मानचित्र पर ला दिया है और शारदा एक महत्वपूर्ण बिंदु बन गया है। इससे पहले रविंदर पंडिता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और राष्ट्र निर्माण और मेल-मिलाप में खेल पर जोर दिया।