Mohali News: सड़क हादसे में जख्मी युवक की मौत, कार चालक पर केस


मोहाली। फेज-3ए स्थित एसएसपी कोठी के सामने लाइट प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। यह हादसा सात सितंबर को हुआ था। हादसे में घायल मोटरसाइकिल सवार युवक रणवीर सिंह वासी अरंगबाद, बरेली (उत्तर प्रदेश) हाल वासी सेक्टर-91 फिलहाल खतरे से बाहर है। वहीं, राजू वासी हीरापुर कला (उत्तर प्रदेश) हाल वासी सेक्टर-91 को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन दोबारा तबीयत बिगड़ने के कारण 19 सितंबर को उसे इलाज के लिए जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद रणवीर सिंह की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ सोहाना थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया। रणवीर का सिर और दोनों टांगें फ्रैक्चरपीड़ित रणवीर सिंह के भाई जयवीर सिंह ने बताया कि हादसे को 14 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक रणबीर ठीक नहीं हो पाया है। वह बात भी नहीं कर पाता है। डॉक्टर्स ने उसके सिर की हड्डी निकालकर पेट में रखी हुई है। उसकी दोनों टांगें और बाईं बाजू भी फ्रैक्चर है। कई अस्पतालों ने मना कर दिया था लेकिन पीजीआई में जाकर जैसे-तैसे जान बच पाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *