कोरबा25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीबी मुक्त अभियान से कलेक्टर अजीतवसंत ने ब्लॉकों में चिह्नांकित टीबी मरीजों कोजरूरी पोषण सहायता (फूड बास्केट) बांटे।स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. एसएनकेशरी ने बताया कि साल 2025 तक टीबी रोगका उन्मूलन करने टीबी मुक्त अभियान चलायाजा रहा है। टीबी से लड़ने दवा के अलावा पोषणयुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन जरूरी है।