01
![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240125104454710.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
सरोजनी नगर में स्थित खानदानी पकोड़े वाले 1960 के दशक से अपनी स्टॉल चला रहे हैं. इस दुकान पर पकोड़े खाने के लिए लोगों की हमेशा भीड़ लगी रहती है. आपको बता दें कि यहां पर हमेशा गर्मा गर्म पकौड़े लोटस रूट, पालक, आलू, हरी मिर्च, फूलगोभी, बैंगन, प्याज, पनीर, ब्रेड पकोड़ा और करेले के पकौड़े, तीखी हरी चटनी के साथ खा सकते हैं. इनकी दुकान सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती हैं. यहां दो लोग 300 रुपये में आसानी से खा सकते हैं. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस है.