![अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए शहनाज ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में बताया था कि, मैंन अपनी जिंदगी में बहुत सारा स्ट्रगल देखा है. ऐसे में एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे बिल्कुल ही मुझे कट-ऑफ कर दिया था. लेकिन कहते हैं ना जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है, तो मेरा भगवान है, कर्मा..”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/25/e2c45d29b414ff6ae26856d2146bdfc51d551.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए शहनाज ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में बताया था कि, मैंन अपनी जिंदगी में बहुत सारा स्ट्रगल देखा है. ऐसे में एक वक्त तो ऐसा भी आया था जब पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे बिल्कुल ही मुझे कट-ऑफ कर दिया था. लेकिन कहते हैं ना जिसका कोई नहीं उसका भगवान होता है, तो मेरा भगवान है, कर्मा..”