चंडीगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पंजाब के 82 स्कूल में लैब बनाने को मिली मंजूरी, इसी साल से होगी शुरू - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240126032608114.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
पंजाब के 82 स्कूल में लैब बनाने को मिली मंजूरी, इसी साल से होगी शुरू
पंजाब के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को वोकेशनल विषयों की पढ़ाई में समय की जरूरत के हिसाब से कोर्स करवाए जाएंगे। स्कूलों में बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, एग्रीकल्चर, आईटी, फिजिकल एजुकेशन जैसे कोर्स पर फोकस किया जाएगा। इन क्षेत्रों की बारीकियां सिखाने के लिए राज्य के 74 स्कूलों में एनएसक्यूएफ के 82 लैब स्थापित करने के लिए चुना गया है।
केंद्र सरकार की तरफ से मंजूर स्कूलों में यह लैब स्थापित किए