Shark Tank India Season 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन में बिहार के दिलखुश अपनी कंपनी RodBez को लेकर पहुंचे, जिसे सभी शार्क्स ने काफी पसंद किया. पसंद करने की वजह दिलखुश का देसी अंदाज और RodBez का फोकस था. दिलखुश ने इस ऐप को YouTube से देखकर बनाया है. उन्होंने इसके लिए 50 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट मांगा.