MP News: गणतंत्र दिवस पर भोजन करते ही 58 स्कूली बच्चे बीमार, एक्सपायरी डेट निकल चुके तेल में बनी थी पूड़ियां


MP News: 58 school children sick while eating on Republic Day, expiry date was made in oil

रीवा में गणतंत्र दिवस का खाना खाकर बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


रीवा जिले के सिरमौर तहसील क्षेत्र अंर्तगत पडरी गांव में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ही स्कूल के 58 छात्र-छात्राएं अचानक बीमार हो गए। बच्चों के अचानक बीमार होने की खबर लगते ही हड़कंप मच गया। बताया गया कि गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्कूली बच्चों को भोजन परोसा गया था। बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। स्कूल प्रबंधन और आसपास के लोग बीमार बच्चों को तत्काल लेकर अस्पताल पहुंचे। 

जानकारी के अनुसार घटना सिरमौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला पडरी की है। शुक्रवार शासकीय प्राथमिक पाठशाला पडरी में गणतंत्र दिवस समारोह का अयोजन किया गया था। समारोह उपरांत बच्चों को भोजन परोसा गया था। इसके बाद बच्चों ने परोसे गए भोजन का जैसी ही सेवन किया अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। लगभग सभी बच्चे पेटदर्द की शिकायत करने लगे। बता दें की बच्चों को खाने के लिए आलू-गोभी की सब्जी, पूडी और लड्डू परोसा गया था। तकरीबन 58 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। खबर लगते ही प्रशानिक अमला मौके पर पहुंचा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आधिकारी केएल नामदेव समेत टीम सिविल अस्पताल सिरमौर पहुंची। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य अमले ने जांच-पड़ताल की तो पता चला की पूड़ी बनने के लिए जिस डालडे का इस्तेमाल किया गया था वह भी एक्सपायरी डेट का था। हालांकि बच्चे किस कारण से फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए इसका पता लगाया जा रहा है।  

उदय मिष्ठान्न भंडार से खरीदी गई थी पूड़ी-सब्जी और लड्डू

आलूडगोभी की सब्जी, पूड़ी और लड्डू उदय मिष्ठान्न भंडार बैकुंठपुर से लाया गया था।जांच टीम ने मिष्ठान्न भंडार से सभी खाने के चीजों को जब्त किया है। घटना को लेकर के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी केएल नामदेव ने बताया कि समारोह के अयोजन के बाद बच्चों को खाना दिया गया था, जिसे खाने के बाद उनके पेट में दर्द हुआ और वह अचानक से बीमार हो गए। सभी 58 बीमार बच्चे खतरे से बाहर हैं उनका इलाज किया जा रहा है। खाने की सामग्री का सेंपल लेकर उसकी जांच करवाई जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *