Rampur News: कार सवार तीन बदमाश गिरफ्तार, आठ चोरियों का खुलासा


रामपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह थुनापुर गांव के खौद तिराहे से तीन कार सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुईं आठ चोरी की वारदातों का खुलासा कर दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के जेवर, 60 हजार की नकदी, तीन तमंचे, छह कारतूस और एक कार बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने अपने कुछ ओर साथियों के नाम बताए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। थाना क्षेत्र के मिलक हाशम गांव निवासी आबिद अली के घर में कुछ दिन पहले चोरों ने कूमल लगाकर और गांव सनकरा निवासी जाकिर अली समेत तीन अन्य घरों से सोने-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्षेत्र के गांवों में लगातार चोरी की वारदात होने पर एसपी ने टीम गठित कर चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। शनिवार की सुबह भोट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थुनापुर गांव के खौद तिराहे से एक कार में सवार मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के मुंडिया मिलक गांव निवासी वली हसन, इरफान व हाकिम अली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन तमंचे, कारतूस, सोने-चांदी के जेवर और नकदी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मिलक हासम और सनकरा गांव में तीन अन्य साथियों की मदद से चोरी करने की बात कबूली। इसके अलावा म्यूड़ी गांव के तीन घरों और भटपुरा गांव में चोरी की वारदात भी कबूली। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि उनके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *