![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240126155222258.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
नई दिल्ली. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ ने ओपनिंग डे में शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले ही दिन ही कमाई से साबित कर दिया है कि ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है. खुद ऋतिक की एक्स वाइफ ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी राय जाहिर की थी. अब बिपाशा बसु ने भी इस फिल्म के डायरेक्टर और अपने पति करण सिंह ग्रोवर को लेकर बड़ी बात कह दी है.
इन दिनों ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ की चर्चा चारों और हो रही है. फिल्म पहले दिन ही भी शानदार कलेक्शन कर चुकी है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका के अलावा अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं. ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन भी सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
खूंखार विलेन की बेटी, फ्लॉप फिल्म से किया डेब्यू, 1 रोल ने रातोंरात बनाया सुपरस्टार, पिता के स्टारडम को छोड़ा पीछे
बिपाशा बुस का वायरल पोस्ट
फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रहे करण सिंह ग्रोवर की पत्नी और अभिनेत्री बिपाशा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी और पूरी ‘फाइटर’ टीम की तारीफ करते हुए एक दिल छू लेने वाली पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने थिएटर से अपने पति और फाइटर एक्टर करण के साथ एक सेल्फी फैंस के साथ शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘फाइटर क्या फिल्म है, देशभक्ति के साथ-साथ एक्शन और बेहतरीन रोल के साथ फिल्म का हर हिस्सा जबरदस्त है.’
पूरी टीम की जमकर की तारीफ
अपनी इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने डायरेक्टर की भी जमकर तारीफ की है. उन्होंने लिखा, ‘आप अपने गेम में टॉप पर हैं सर, बतौर प्रोड्यूसर आपका काम काबिल-ए-तारीफ है. बिपाशा ने ‘फाइटर’ की पूरी टीम की जमकर तारीफ की है. तकरीबन 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘फाइटर’ ने टिकट विंडो पर 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. आगे भी फिल्म बेहतर परफॉर्म कर सकती है.
बता दें कि इस एक्शन फिल्म में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन अहम भूमिका में हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में सुअनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ‘फाइटर’ को समीक्षक और दर्शक मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं.
.
Tags: Bipasha basu, Bollywood actors, Karan Singh Grover
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 19:25 IST