2024 तक आएगी पहली ‘मेड इन इंडिया’ चिप! माइक्रोन प्लांट का काम शुरू, टाटा का बड़ा रोल
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार का एक उदाहरण है. डील के कुछ ही महीनों में ही प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हो गया. उन्होंने कहा इस प्लांट में काम शुरू होने के बाद पहली चिप दिसंबर 2024 तक रोल आउट होगी.