गोरखपुर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गोरखपुर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने बॉबीना होटल के साथ ही आधा दर्जन होटल, रेस्टोरेंट व मेगा मार्ट में छापेमारी की। बॉबीना में पहुंची टीम ने किचन चेक किया। चेकिंग के दौरान टीम को वहां गंदगी के साथ ही कीड़ा लगा काजू, खराब चीनी और एक्सपायर्ड स्वीट कॉर्न भी मिली। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने होटल प्रबंधन को नोटिस जारी करते हुए हफ्ते भर में जवाब तलब किया है।
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन के असिस्टेंट कमिश्नर सेकंड कुमार गुंजन ने बताया कि होटल बॉबीना में जांच के दौरान गंदगी तो मिली ही साथ ही कीड़ा लगा 10 किलो काजू, 50 किलो खराब चीनी और एक्सपायर्ड स्वीट कॉर्न भी मिला। सभी फूड आइटम को फूड सेफ्टी टीम ने तत्काल नष्ट करा दिया। वहीं टीम के निरीक्षण में मिला कि होटल के किचन में एक साथ वेज और नॉनवेज रखा गया था।
खाने-पीने की चीज की जांच करती फूड सेफ्टी विभाग की टीम।
टीम ने यहां से काजू का नमूना संरक्षित कर लिया। इसके बाद टीम हुंमायूपुर दक्षिणी स्थिति उज्जवल इंटरप्राइजेज पहुंची। यहां से चिकन मसाला, धनिया पाउडर, सब्जी मसाला, कैच और केवल ब्रांड की पिसी हुई हल्दी, कैच ब्रांड का साबूत जीरा और लाल मिर्च पाउडर का नमूना लिया।
15 फूड आइटम के सैंपल सील
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने 4 प्रतिष्ठानों से 15 फूड आइटम के सैंपल सील किए। इसमें विशाल मेगा मार्ट मोगलहा से बेसन, चावल, मसाला, रेड चिली पाउडर, हनी, घी, सरसों का तेल, अरहर दाल, सिद्धि विनायक मार्ट पादरी बाजार से मल्टी सोर्स एडिबल ऑयल, भुजा चना, साबूदाना, साहू किराना स्टोर झुगिया बाजार से नमकीन, दलिया, स्टार मेगा मार्ट फातिमा रोड से सूजी और उरद दाल धुली के सैंपल इकट्ठा किए।
फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर सेकंड कुमार गुंजन ने बताया कि सभी सैंपलों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुचित प्रसाद, विनोद कुमार राय आदि मौजूद रहे।