अक्सर इंस्टाग्राम चलाते वक्त दोस्तों के बीच ऐसी सिचुएशन जरूर आती है जब वे सामने वाले के मेसेजस बिना उसे पता लगे पढ़ना चाहते हैं. स्टोरी के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है. स्टोरी को चोरी छिपे देखना का एक तरीका ये है कि आप इंस्टाग्राम लोड कर नेट को बंद कर दें और 10 सेकंड के बाद उस स्टोरी को देखें जिसे आप बिना सामने वाले को पता चले देखना चाहते हैं.