कैसे बनते हैं क्रिकेट में अंपायर? कितनी मिलती है सैलरी? जानिए एक मैच की फीस


How to Become Cricket Umpire Salary Fees per match: क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह पूजा जाता है. लाखों-करोड़ों युवा क्रिकेटर बनने के लिए सालों-साल मेहनत करते हैं. लेकिन बता दें कि क्रिकेट में केवल खिलाड़ी के तौर पर ही नहीं बल्कि और भी कई करियर ऑप्शन मौजूद हैं. इनमें कमाई भी अच्छी खासी होती है. अंपायरिंग भी उनमें से एक है. अगर आपका क्रिकेट में इंट्रेस्ट है तो आप अंपायर बनने के बारे में भी सोच सकते हैं. बतौर अंपायर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचने पर आप लाखों-करोड़ों की कमाई भी कर सकते हैं. 

Who can Become Cricket Umpire: कौन बन सकता है अंपायर
अंपायर बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपने पहले क्रिकेट खेला हो. लेकिन ये जरूरी है कि आपको क्रिकेट के बारे में और उसके नियमों के बारे में पूरी जानकारी हो. इसके अलावा इसके लिए फिटनेस भी बहुत जरूरी होती है क्योंकि अंपायर को पूरे मैच के दौरान खड़े रहना पड़ता है. साथ ही आपकी आईसाइट यानी देखने की क्षमता भी अच्छी होनी चाहिए.

How to Become Cricket Umpire: कैसे बनते हैं अंपायर
क्रिकेट का अंपायर बनने के लिए आपको स्टेट एसोसिएशन में रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको लोकल मैचों में अंपायरिंग का अनुभव होना चाहिए. स्टेट लेवल तक पहुंचने पर आपको अपने अनुभव और टैलेंट की मदद से खास जगह बनानी होगी. ऐसा होने पर स्टेट एसोसिएशन आपका नाम आगे बढ़ाएगा. जिसके बाद आप बीसीसीआई के अंपायर (How to Become Umpire in BCCI) बनने के लिए एलिजिबल होंगे.

BCCI Level 1 Umpire Exam: बीसीसीआई की परीक्षा
बीसीसीआई में अंपायर बनने के लिए आपको लेवल 1 की परीक्षा (BCCI Umpire Exam) क्लियर करनी होगी, जोकि बीसीसीआई की ओर से हर साल आयोजित की जाती है. इस परीक्षा से पहले बीसीसीआई 3 दिन की कोचिंग क्लास भी आयोजित कराता है. परीक्षा के तहत मेरिट लिस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. चयनित कैंडिडेट्स को इंडक्शन कोर्स कराया जाता है और अंपायरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. इसके बाद प्रैक्टिकल औऱ मौखिक परीक्षा ली जाती है. इसे क्लियर करने वालों को लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होना होता है. इसके बाद कैंडिडेट्स का मेडिकल टेस्ट किए जाने के बाद वह बीसीसीआई में अंपायर बनाए (How to Become Umpire in BCCI) जाते हैं. 

BCCI Umpire Salary: कितनी मिलती है सैलरी
बीसीसीआई में अंपायरों को उनके अनुभव और सीनियरिटी के आधार पर अलग-अलग ग्रेड में बांटा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेड ए के अंपायरों को फर्स्ट क्लास मैचों में प्रतिदिन 40,000 रूपए फीस दी जाती (Cricket Umpire Fees Per Match) हैं. वहीं ग्रेड बी में अंपायर्स को तकरीबन 30,000 रूपए मिलते हैं. हांलाकि इसे लेकर आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. अंपायर के तौर पर अगर आपका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहता है तो आप आईसीसी के अंपायरों के पैनल (How to Become ICC Elite Panel Umpire ) में भी शामिल किए जा सकते हैं. जिनकी प्रति मैच फीस और भी ज्यादा होती है. रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायरों को प्रति मैच 1.50 से 2.20 लाख तक भी फीस (ICC Elite Panel Umpire Salary) दी जाती है. वहीं इनकी सालाना सैलरी 75 लाख से भी अधिक हो सकती है. इसके अलावा अंपायर स्पांसरशिप से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं.

ये भी पढ़ें-
भारत के 7 दिग्गज क्रिकेटर जिनके पास है इंजीनियरिंग की डिग्री
जेएनयू में पढ़ना चाहता था ये स्टार, करनी पड़ी सेल्समैन की नौकरी, आज घर-घर में है नाम

Tags: Career Guidance, Career Tips, Cricket


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *