एमएस धोनी का वो रिकॉर्ड जो शायद ही टूटे, रोहित शर्मा बहुत पीछे, विराट कोहली तो आस-पास भी नहीं


नई दिल्ली. एमएस धोनी के लिए 24 सितंबर का दिन बेहद खास है. आज ही के दिन माही ने अपने कप्तानी करियर का पहला खिताब जीता था, जो अब भी जारी है. महेंद्र सिंह धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाया. वे करियर में बतौर कप्तान 15 टाइटल जीत चुके हैं. अन्य कोई भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर सका है. टीम इंडिया के मौजूदा रोहित शर्मा भी इस मामले में उनसे बेहद पीछे हैं. वहीं विराट कोहली तो आस-पास भी नहीं है. 24 सितंबर 2007 को भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. भारत ने फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी.

42 साल के एमएस धोनी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 2 टाइटल जीते. वनडे करियर की बात करें, तो धोनी 7 खिताब जीतने में कामयाब रहे. इसमें 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब शामिल है. वहीं टी20 लीग की बात करें, तो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार आईपीएल का तो 2 बार चैंपियंस लीग टी20 का टाइटल दिलाया है. इस तरह से माही ने कुल 15 खिताब अपने नाम किए हैं. रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 2 जबकि टी20 इंटरनेशनल में एक खिताब जीता है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस को आईपीएल के 5 जबकि चैंपियंस लीग टी20 का एक टाइटल जीते हैं. यानी रोहित ने कुल 9 खिताब जीते हैं.

विराट कोहली के हाथ खाली
विराट कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर टी20 लीग तक में एक भी खिताब नहीं जीत सके हैं. कोहली को बतौर कप्तान 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली. इसके अलावा 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार मिली. यानी कोहली ने टीम को जरूर 2 फाइनल में जगह दिलाई, लेकिन वे खिताब नहीं जीत सके. वे आईपीएल में भी बतौर कप्तान एक भी खिताब नहीं जीत सके.

मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं टॉप
भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक टाइटल जीतने वाले भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड को देखें, तो पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 11 खिताब जीते हैं. अन्य कोई कप्तान 10 खिताब तक भी नहीं पहुंच सका है. महेंद्र सिंह धाेनी 9 टाइटल के साथ दूसरे, रोहित शर्मा 3 खिताब के साथ तीसरे जबकि कपिल देव 2 खिताब के साथ चौथे नंबर पर हैं. सौरभ गांगुली, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर बतौर कप्तान एक-एक इंटरनेशनल खिताब जीतने में सफल रहे.

INTERVIEW: रोहित हर सीरीज से पहले कोहली से क्या बात करते हैं? द्रविड़ के साथ कैसा है रिश्ता? कप्तान ने बताई हर बात

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक खिताब जीतने वाले कप्तान की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. उन्होंने करियर में कुल 15 खिताब जीते. ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज एलेन बॉर्डर 14 टाइटल के साथ दूसरे जबकि साउथ अफ्रीका के हेंसी क्रोन्ये 12 टाइटल के साथ तीसरे पर हैं. हालांकि क्रोन्ये अब इस दुनिया में नहीं हैं. मोहम्मद अजहरुद्दीन 11 खिताब के साथ ओवरऑल चौथे नंबर पर हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज क्वाइव लॉयड ने बतौर कप्तान 10 टाइटल जीते हैं. अन्य कोई कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 खिताब नहीं जीत सका है.

Tags: Ms dhoni, On This Day, Team india


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *