Fossil smartwatch business exit: लगभग 9 साल तक मार्केट में प्रीमियम स्मार्टवॉच ऑफर करने के बाद Fossil ने बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने स्मार्टवॉच बिजनेस से निकलने का फैसला किया है. कंपनी ने अपनी आखिरी स्मार्टवॉच को साल 2021 में लॉन्च किया था. उम्मीद थी कि कंपनी नए चिपसेट के साथ अपनी अलगी वॉच लॉन्च करेगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं है.