![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240127145754454.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
Today Entertainment News: मनोरंजन जगत में 27 जनवरी को कई बड़ी खबरों ने ध्यान खींचा है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड दो दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ बीते महीने दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘डंकी’ को ब्रिटेन की संसद में दिखाया जाएगा। आइए जानते हैं कि कौन सी खबरें चर्चा में बनी रही हैं।
फिल्म ‘फाइटर’ वर्ल्डवाइड हुई 100 करोड़ी
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ‘फाइटर’ ने वर्ल्डवाइड दो दिनों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने पहले दिन 36.04 और दूसरे दिन 64.57 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है।
यूके के संसद में होगी फिल्म ‘डंकी’ की स्क्रीनिंग
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ बीते महीने दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को ब्रिटेन की संसद में दिखाया जाएगा।
फिल्म ‘दंगे’ का टीजर हुआ रिलीज
एक्टर हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट की फिल्म ‘दंगे’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के टीजर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘दंगे’ के टीजर में हर्षवर्धन राणे और एहान भट्ट के बीच टक्कर देखने को मिली है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।
हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ ट्रेलर हुआ रिलीज
एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अब शोभिता धूलिपाला अपने हॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुए हैं। शोभिता धूलिपाला हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ में नजर आएंगी। उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हॉलीवुड फिल्म ‘मंकी मैन’ से देव पटेल बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने जा रहे हैं।
पॉप स्टार डानी ली का 42 साल में निधन
हॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ब्राजील की मशहूर पॉप स्टार डानी ली का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। डानी ली के निधन से ब्राजील की म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि डानी ली ने अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी कराई थी। इस सर्जरी के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें…