अंकित कुमार सिंह/ सीवान.बिहार के सीवान में रहने वाले एक ऐसे शख्स की हम बात करने जा रहे हैं, जो बिना अनाज का एक कतरा खाए 21 वर्षों से जिंदा है. जानकर आप भी आश्चर्य हो गए होंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है. जी हां चंदन जी दास महाराज पिछले 21 वर्षो से अन त्याग दिया है और वे बिना अनाज की एक दाना खाए जीवित है. चंदन जी दास महाराज का उम्र महज 45 वर्ष है. वे मूल रूप से नवका टोला के रहने वाले हैं.
2002 में हीं त्याग दिया था अन्न
चंदन जी दास महाराज ने बताया कि वर्ष 2002 में हीं अन्न का त्याग कर फल का सेवन करने लगे. पिछेल 21 वर्षों से फल के सहारे ही जीवित है. अन्ना त्याग करने के बाद कुछ समय तक परेशानियां हुई. हालांकि धीरे-धीरे फल पर रहने की आदत पड़ गई और पूरी तरीके से स्वस्थ और दुरुस्त है. यही वजह है कि लोग उन्हें आज लोग फलाहारी बाबा के नाम से भी लोग जानते हैं.
मां दुर्गा ने सपने में दिया था दर्शन, इसके बाद से बन गए फलाहारी
चंदन दास महाराज ने बताया कि प्रारंभिक दिनों में अपना जीवन सामान्य तौर पर जी रहे थे. दो दशक पूर्व उन्हें मां दुर्गा ने साक्षात दर्शन दिया और उनकी आराधना करने की बात कही. सपने में ही मां दुर्गा ने कहा था कि वह कौड़ी कामाख्या का रुख करें. इसके बाद वर्ष 2002 में चंदन जी दास मां की साधना करने कौड़ी कामाख्या चले गए. जहां से सिद्धि प्राप्त कर सीवान लौट आए और मां दुर्गा की आराधना करने लगे. मां दुर्गा की आराधना करने के लिए अन्न त्याग कर फल पर ही रहने लगे. वहीं प्रतिदिन सुबह और शाम फल का हीं सेवन करते है.
लोग जान कर हो जाते हैं हैरान
सीवान के लोगों का मानना है कि लंबे समय तक बिना अन्न खाए स्वस्थ और जीवित रहना संभव नहीं है. सभी लोग इस प्रकार रह भी नहीं सकते हैं. मां दुर्गा का आशीर्वाद या दैवी शक्तियों के प्रभाव से ही ऐसा संभव है कि व्यक्ति बिना अन्न खाए फल पर रह सकता है. लोग जानकार आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि सीवान में भी ऐसा कोई शख्स है जो इतने लंबे समय से फल खाकर हीं पूरी तरीके से स्वस्थ और जीवित है. यह अपने आप के अद्भुत है.
.
Tags: Bihar News, Hindi news, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 15:39 IST